Friday: 1st January 2021 at 6:58 PM
ईसेवाल सामूहिक बलात्कार मुद्दे पर फिर घेरा सरकार को
लुधियाना: 1 जनवरी 2020: (वीमेन स्क्रीन ब्यूरो)::
किसान आंदोलन को लेकर उलझे हुए बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने अन्य मुद्दों की तरफ ध्यान देना बंद नहीं किया। दूसरी मुश्किलों के महिला मुद्दे उठा कर भाजपा ने अपना संघर्षमय विपक्ष वाला रूप भी फिर से दिखाना शुरू कर दिया है। आज भाजपा नेताओं ने बाकायदा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके ईसेवाल गांव में हुए सामूहिक बलात्कार के मुद्दे को भी फिर से उठाया। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधिक मामलों की जांच धीमी रफ्तार से करने और उनकी गरिमा की रक्षा करने में विफल रहने को लेकर भाजपा ने कैप्टन सरकार पर जम कर हमला बोला। आने वाले दिनों में ऐसे ऐक्शन बढ़ाए भी।
बहुचर्चित ईसेवाल सामूहिक बलात्कार मामले की चर्चा करते हुए प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने इस सामूहिक गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी जगरूप सिंह को जमानत मिलने पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस सब के लिए राज्य के एडवोकेट जनरल के कार्यालय ही मुख्यता जिम्मेदार है। इस मामले में मुख्य आरोपी जगरूप सिंह के साथ चार अन्य लोगों :- सादिक अली, अजय उर्फ बृज नंदन, सैफ अली और सुरमू–तथा एक अन्य जिस पर जुवेनाइल एक्ट के अधीन अलग से मुकदमा चलाया जा रहा है, को भी गिरफ्तार किया गया था । पांचों आरोपियों पर रश्मि शर्मा, जज स्पेशल कोर्ट-कम-अपर सेशन जज की अदालत में 15 मामलों में आरोप लगाए गए हैं, जिसमें गैंगरेप, जबरन वसूली, गलत तरीके से ज़मानत दिलवाने और अन्य अपराध शामिल हैं। इस तरह इस मुद्दे पर चर्चा गई है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लुधियाना जिले के ईसेवल गांव की 20 वर्षीय पीड़ित लड़की अपने और अपने परिवार के सदस्यों सहित गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियों का सामना कर रही है। गुप्ता ने कहा, "ऐसे अपराधियों को जमानत मिलना बहुत ही चौंकाने वाला व दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि इन अभियुक्तों पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
श्री गुप्ता ने महाधिवक्ता कार्यालय के खराब प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को जिम्मेदार ठहराया और मांग की कि राज्य की न्यायिक मशीनरी गैंगरेप पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में केस नहीं लड़ती है तो यह पंजाब में सरकार द्वारा अपराधियों का मनोबल बढ़ाना होगा।
No comments:
Post a Comment