src='https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js'/> वीमेन स्क्रीन : आंगनवाडी केंद्र

Saturday, March 2, 2013

आंगनवाडी केंद्र

01-मार्च-2013 19:46 IST
31 जनवरी, 2013 की स्‍थिति के अनुसार 13.72 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों/मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों की मंजूरी दी गई थी। इनमें से 13.31 लाख आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाडी केंद्र परिचालन में है। ये केंद्र प्रतिपूरक पोषक आहार, गैर औपचारिक पूर्व स्कूल शिक्षा, प्रतिरक्षण, स्‍वास्‍थ्‍य जांच एवं रेफरेल सेवाएं मुहैया कराते हैं। इनमें से पिछली तीन सेवाएं जन-स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली के समान दी जाती है।
      31.12.2012 की स्‍थिति के अनुसार सरकारी अपने भवनों/किराये पर/पक्‍के भवनों में चलाए जा रहे आंगनवाड़ी केंद्रों का उपलब्‍ध ब्‍यौरा नीचे दिया गया है:-

कच्‍चा
पक्‍का
कुल
कुल आंगनवाड़ी केंद्र और मिनी आंगनवाड़ी केंद्र जो रिपोर्ट कर रहे हैं
15.74%
84.26%
1203365
अपने
सरकारी अपने भवन
0.04%
30.04%
30.08%
किराये के
ए डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू एस/ए डब्‍ल्‍यूएचएस घर  
0.84%
4.40%
5.24%
अन्‍य
11.42%
16.23%
27.65%
सामुदायिक
स्‍कूल
0.00%
22.33%
22.33%
पंचायत
0.05%
3.89%
3.94%
अन्‍य
2.48%
7.10%
9.58%

खुला स्‍थान
0.91%
0.27%
1.18%
              
                                          ***
वि.कासोटिया/यादराम/सुजीत-785


No comments:

Post a Comment